*जालसाजी कर खाते से पैसे पार करने वाला आरोपी आया सीधी पुलिस की गिरफ्त में*
*पुलिस द्वारा जप्त किये गये 2 लाख 30 हजार रूपये के साथ मोबाईल व स्कूटी,*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में,जालसाजी कर खाते से 3 लाख 31 हजार 100 रूपये पार करने वाला आरोपी आया सीधी पुलिस की गिरफ्त में।
*विवरणः-*
दिनांक 24.08.20 को फरियादी राजेश पाण्डेय पिता गुरूप्रसाद पाण्डेय उम्र 50 साल निवासी बूसी ने थाना चुरहट आकर आवेदन प्रस्तुत किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से दिनांक 17.08.20 से 21.08.20 के बीच में कुल 3,31,100 रूपये निकाल लिया गया है, जिस पर थाना प्रभारी चुरहट द्वारा धारा 420 ताहि0 एवं 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल को तत्काल प्रकरण से संबंधित समस्त जानकारी संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर सेल टीम द्वारा तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके पश्चात थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में सायबर टीम को शामिल करते हुए एक अन्य टीम का गठन कर संदिग्धों की पतारसी हेतु रवाना किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए सर्वप्रथम मामले के मास्टर माइंड आदर्श तिवारी पिता दामोदर प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम खुरहा पोस्ट रघुराजगढ़ थाना मनगवाॅं जिला रीवा को दबिश देते हुए अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूॅछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करते हुए मामले में संलिप्त अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त कर दबिश देते हुए मामले में शामिल दो अन्य विधि विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार कर पूॅछताछ की गई जिन्होने अपना अपराध कबूल किया एवं मसरूका 2 लाख 31 हजार रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन एवं 1 स्कूटी कुल कीमती लगभग 3 लाख रूपये जप्त करवाया।
दो आरोपी नाबालिग होने के कारण बाल न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य तीसरे आरोपी आदर्श तिवारी को न्यायालय पेश किया गया।
*उक्त कार्यवाही में*, थाना चुरहट से निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा, उनि0 बलराम यादव, प्रआर0 सुनील पाण्डेय, आर0 नवीन द्विवेदी एवं नवीन सिंह सोमवंशी तथा
सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा, आनन्द कुशवाहा, कृष्णमुरारी द्विवेदी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कार्यवाही मे शामिल समस्त बल के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
- Facebook13
- Twitter0
- SMS
- Copy Link
- 13shares