*पुलिस के नाम पर पैसा वसूलने वाला जालसाज बेनकाब, पुलिस ने न्यायालय पेश कर दिखाया जेल का रास्ता।*
फरियादी सत्यम सिंह निवासी कपुरी कोठार चौकी पिपराव ने, थाना आकर आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके और उसके पड़ोस में रहने वाले मुन्नीलाल गुप्ता के बीच 1 माह से जमीनी विवाद चल रहा है जिस पर उसके चचेरे भाई अमरेंद्र सिंह गहरवार ने बोला कि मेरी चौकी प्रभारी से बात हो गई है मुझे ₹18000 दो मैं तुम दोनों का समझौता करवा दूंगा ।फरियादी ने उसे 18000 ₹ दे दिए ।परंतु उसका किसी प्रकार का भी समझौता नहीं हुआ शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी पिपराव ने उक्त आरोपी अमरेंद्र सिंह गहरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उपरोक्त बातों की पुष्टि करते हुए 18000 ₹ लेना स्वीकार किया एवं पहले भी कई बार पुलिस के नाम पर लोगों से पैसे लेने की बात कबूली। जिस पर आरोपी के ऊपर धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।