शानदार पुलिसिंग से प्रदेश में धाक जमाने के बाद अब शिकायतों के निराकरण में भी सीधी ने लगाई लंबी छलांग।
86.29 % शिकायतों का निराकरण कर प्राप्त किया प्रदेश में चौथा स्थान।
अपनी कार्यवाही से मध्यप्रदेश में अच्छी पुलिसिंग की मिसाल गढ़ने वाली सीधी पुलिस इन दिनों खासा सक्रिय है। अपराधियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरते हुए पुराने मामलों का निराकरण कर नए मामलों में त्वरित कार्यवाही करने वाली सीधी पुलिस का जलवा पूरे मध्यप्रदेश में बरकरार है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीधी पुलिस की मेहनत की बदौलत प्रदेश स्तर पर कई कीर्तिमान एक साथ बन रहे हैं। आपराधिक मामलों के निराकरण में पूरी गंभीरता से पुलिस को सक्रिय करने वाले नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण में भी सीधी जिले की स्थिति को सुधार दिया है।
*लंबित शिकायतों से डगमगाता था पुलिस के प्रति विश्वास, शिकायतों के शीघ्र निराकरण से टल रहे अपराधिक मामले।*
छोटे-मोटे झगड़ों पर होने वाली सीएम हेल्पलाइन शिकायत पर पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर समझाइश देने से भविष्य में होने वाले अपराधिक मामलों को रोकने में मदद मिलती है। सीधी पुलिस की चुस्त कार्यप्रणाली से सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में भी सुधार आना सीधी जिले के लिए अच्छे संकेत हैं।
इनका कहना है-
“सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में सीधी जिले की स्थिति में लगातार इजाफा हो रहा है। लगभग 87% शिकायतों का निराकरण कर सीधी पुलिस ने प्रदेश में चौथा स्थान अर्जित कर लिया है। सीधी पुलिस की स्थिति में प्रदेश स्तर पर हो रहे सुधार में आम जनमानस का विशेष सहयोग मिल रहा है।शिकायतों के निराकरण के लिए सभी थानों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों के त्वरित निराकरण से अपराधों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। सीधी पुलिस लगातार अपराध मुक्त एवं भय मुक्त सामाजिक वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। हम आपसे सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा के साथ इसी भांति सीधी पुलिस का सहयोग करने का आग्रह करते हैं।”
___”पंकज कुमावत, पुलिस अधीक्षक सीधी।