*कोतवाली पुलिस की कार्यकुशलता एवं तत्परता के चलते , आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल*
*_वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में_*
कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा,
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*घटना विवरण*
दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसके पिता जी के मोबाइल 97 7036 6966 पर शिव द्विवेदी का फोन आया कि उसका भाई सत्य प्रकाश उर्फ अमन वर्मा उम्र 27 वर्ष अपनी दुकान प्रिंस स्टूडियो में फांसी लगा लिया है ।
फरियादी ने जब पिता राजकुमार वर्मा के साथ स्टूडियो में जाकर देखा तो दुकान के अंदर वाले कमरे में सीलिंग फैन में सफेद रंग के गमछे में अमन फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटका हुआ था ।
रिपोर्ट पर मर्ग कायम करते हुए कोतवाली पुलिस ने जब गंभीरता से जांच किया तो तो आसपास के गवाहों सीडीआर कॉल रिकॉर्डिंग इत्यादि के आधार पर जानकारी मिली कि,
दिनांक 31 जून 2020 को शाम लगभग 5:00 से 6:00 के आसपास पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश प्रसाद वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी दक्षिणी करौंदिया थाना जमोडी द्वारा अपने मृत माता पिता की फोटो को एलईडी फ्रेम में बनाने की बात को लेकर मृतक सत्य प्रकाश उर्फ अमन वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया के साथ मारपीट व उसका मोबाइल फोड़ दिया गया एवं आगे भी मारपीट एवं दुकान बंद करवाने की धमकी दी गई।
प्रताड़ना से परेशान होकर दिनांक 31 मई की रात से दिनांक 01 जून 2020 के सुबह 09:00 बजे के बीच अपने फोटो स्टूडियो में ही फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
जिसपर आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
*संपूर्ण कार्रवाई में* ,उपनिरीक्षक भूपेश बैस, आरक्षक शिवा , धीरज एवं आजाद खान का सराहनीय योगदान रहा है ।