सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ
सीधी 20 अगस्त 2020
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा आज सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर सीधी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने सद्भावना शपथ के अंतर्गत शासकीय कर्माचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित विभाग प्रमुख तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।