*सेमरिया में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न*
*कोविड-19 को देखते हुए हरतालिका तीज व गणेश उत्सव त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*
सोशल डिस्टेंसिंग अौर मास्क का उपयोग करते हुए त्योहार मनाने की नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी द्वारा लोगों से अपील की गई। और लोगों को जानकारी दी गई की सार्वजनिक स्थानों में गणेश मूर्ति की स्थापना पूर्णता प्रतिबंधित है और साउंड स्पीकर डीजे सार्वजनिक स्थानों में उपयोग नहीं किया जाएगे जो लोग उपयोग करते पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी गणेश मूर्ति की स्थापना लोग अपने अपने घरों में कर कर पूजा अर्चना कर सकते हैं संपूर्ण होने के बाद मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी नदी ,नहर, तलाव, वाध, आम आदमियों के लिए प्रतिबंधित रहेंगे । असामाजिक तत्व वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत चौकी प्रभारी को दें । शांति समिति की बैठक में, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रभात वर्मा, दिलीप पांडे, मोहम्मद आबिद ,मोहम्मद सलीम, सुमित गुप्ता ,विवेक गुप्ता, बाबूलाल विश्वकर्मा ,उपेंद्र सिंह (गब्बर) भूपेंद्र पांडे मुनी पांडे राजेश तिवारी, कुबेर,पुलिस *स्टाफ*
चौकी प्रभारी शिवम दुबे ,मुंशी रामाकांत दुबे, एलके अहिरवार, दिनेश रावत, भूपेंद्र बागरी, ललिता यादव, आदि उपस्थित रहे