*7 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी को रामपुर नैकिन पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट किया गया था जारी*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंजुलता पटले तथा एसडीओपी* श्री सी जी द्विवेदी , के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, निरीक्षक अशोक पांडेय के नेतृत्व में,
आरोपी मंदा उर्फ महेंद्र केवट पिता विदेशी केवट उम्र 20 वर्ष निवासी थनावर टोला थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*आरोपी के विरुद्ध*, प्रकरण क्रमांक 402/13 धारा 352,458 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध था।
*कार्रवाई में,* सहायक उपनिरीक्षक इंद्रबली, आरक्षक अनिल यादव व हरिशंकर द्विवेदी का अहम योगदान रहा है।