*अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए एक बार पुनः*
*कोतवाली पुलिस ने , चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को धर दबोचा*
*आयुध अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले* एवं एसडीओपी श्री आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में, *थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में,*
आज दिनांक को सिटी कोतवाली अंतर्गत मधुरम रेस्टोरेंट में चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले *आरोपी* मुन्ना ऊर्फ गजराज सिह पिता मनफेर सिहं उम्र 33 वर्ष निवासी कोलूडीह थाना कमर्जी, को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्यवाही की गई है ।
*करवाई में,* सहायक उपनिरीक्षक पी डी सोनवंशी , आरक्षक- विजय, शिवा एवं नीरज का सराहनीय योगदान रहा है।